Ludhiana: चार मंजिला हैंडलूम शोरुम में लगी आग, हथौड़े से दीवार तोड़कर अंदर घुसे दमकल कर्मी

लुधियाना के कंबल बाजार में शनिवार सुबह उस समय भगदड़ मच गई, जब बाजार के अभिनंदन हैंडलूम में अचानक आग लग गई। आग का धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में कुछ समय लग गया। बाजार में सुबह भीड़ और संकरी सड़कों के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियों को अंदर घुसने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक एक कर सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियां वहां पहुंच गई। फायर कर्मचारियों को शोरुम की दीवार तोड़ कर अंदर घुसना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाना शुरू किया। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। अभिनंदन अपेरल्स के मालिक रिशी ने बताया कि उनका चार मंजिला शोरुम है, जहां पर कंबल और अन्य सामान मिलता है। शनिवार सुबह जब दुकान खोल कर पूजा करने की तैयारी की जा रही थी तो अचानक से तीसरी मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते धुआं ज्यादा फैल गया। आस-पास के लोगों ने धुआं निकलता देख उन्हें सूचना दी। जिसके बाद वह सभी लोग बाहर की तरफ भागे। वह और उनका भाई अभिनंदन ऊपर आग देखने के लिए गए तो आग ज्यादा थी। इसी दौरान आग पर काबू पाने की कोशिश की गई तो उनके भाई अभिनंदन के हाथ भी मामूली जल गए। वह नीचे आ गए। आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुआ और आग ज्यादा भड़क गई। जिसके बाद फायर विभाग को इसकी जानकारी दी गई। संकरी सड़कों में बड़ी मुश्किल से दाखिल हुई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जिस जगह आग लगी थी। वहां सड़कें काफी संकरी हैं। वहां दिन के समय में बड़ी गाड़ी जाना काफी मुश्किल है। एक तरफ कंबल बाजार तो दूसरी तरफ पंजाब की दवाईयों की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट पिंडी गली, तीसरी तरफ बिजली मार्केट, किताब बाजार और केसर गंज मंडी है। गाड़ियों को केसर गंज मंडी की तरफ से दाखिल कराया गया तो दूसरी तरफ से निकालना पड़ा। गाड़ी एक तरफ से जाकर पीछे को वापस नहीं हो सकती थी। जिस कारण दूसरे रास्ते से गाड़ी को जाना पड़ा। जिस कारण समय ज्यादा लगा। वहां फायर ब्रिगेड का गाड़ियों को जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। आग बढ़ती देख फायर कर्मचारियों ने साथ की इमारतों से छत पर कूद कर हथौड़े से दीवार तोड़ी और अंदर दाखिल होकर आग पर काबू पाना शुरू किया। दुकान में रखा सारा माल जला, लाखों का नुकसान रिशी के अनुसार दुकान में कपड़ा और कंबल ही थे। तीसरी मंजिल पर प्लास्टिक का सामान था। जो आग लगने की वजह से सारा जल कर राख हो गया। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह से उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: चार मंजिला हैंडलूम शोरुम में लगी आग, हथौड़े से दीवार तोड़कर अंदर घुसे दमकल कर्मी #CityStates #Ludhiana #Punjab #SubahSamachar