VIDEO: लीग्स कप फाइनल में मेसी की मियामी और सिएटल के खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे; सुआरेज ने कोच पर थूका
मेजर लीग सॉकर (MLS) में लीग्स कप 2025 का फाइनल सिर्फ स्कोरलाइन की वजह से नहीं, बल्कि मैच खत्म होने के बाद की घटनाओं से भी सुर्खियों में रहा। लियोनल मेसी की टीम इंटर मियामी को सीएटल साउंडर्स ने 0-3 से मात देकर खिताब जीत लिया, लेकिन मुकाबले के बाद उरुग्वे के दिग्गज स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने ऐसी हरकत कर दी जिसने खेल की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए।सुआरेज एक बार फिर मैदान पर अपने बर्ताव के कारण विवादों के घेरे में आ गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:40 IST
VIDEO: लीग्स कप फाइनल में मेसी की मियामी और सिएटल के खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे; सुआरेज ने कोच पर थूका #Football #International #InterMiamiVsSeattle #LuisSuarez #InterMiami #LeaguesCupFinal #SpittingIncident #Brawl #SeattleSounders #Mls #SubahSamachar