Meerut News: लव कुश इलेवन ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
दौराला। भराला गांव में दिवाली के पर्व पर भराला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में लव कुश इलेवन ने अंकुर इलेवन को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। आयोजक भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने बताया कि अंकुर इलेवन ने 15 ओवर में 91 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी लवकुश इलेवन की टीम ने 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया। बताया कि विजेता टीम को 6100 रुपये और उप विजेता टीम को 4100 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच हरीश, मैन ऑफ द सीरीज हरीश, बेस्ट बॉलर शोएब को ट्रॉफी दी गई। इस दौरान डॉ. विजय शर्मा, ललित चौहान, विजय कुमार, विक्रांत विहान, वेदप्रिय शर्मा, अंबुज सिवाच, अहसान, दिनेश, प्रदीप, गौतम, मोहित, सोनू आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:33 IST
Meerut News: लव कुश इलेवन ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा #LuvKushElevenWonTheFinalAndCapturedTheTrophy #SubahSamachar