खतरे में जान: एसी स्लीपर बसों में यात्रा करते हैं, तो रहें सावधान...फिटनेस, न सुरक्षा; चौंकाने वाला है हाल
सवारियां लेकर जाने वाली प्राइवेट एसी बसों को संचालकों ने ट्रक बना दिया है। दूसरे राज्यों के पंजीकरण पर चल रही बसों में सवारियों की जगह माल ढोया जा रहा है। इनमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। आग लगने पर यात्रियों की जान बचाना मुमकिन नहीं है। आगरा से इंदौर, वाराणसी, प्रयागराज, उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, झांसी और अहमदाबाद के अलावा अन्य जिलों व राज्यों के लिए करीब 200 से ज्यादा बसें संचालित होती हैं। इनमें रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। बस चालक यात्रियों के साथ सामान ढो रहे हैं। बस की छत और सीट के नीचे बनी डिग्गी में माल रखा जाता है। वाहन चालकों को पता ही नहीं कि माल के अंदर वह क्या ले जा रहे हैं। हालांकि बसों में माल लोडिंग पर जीएसटी विभाग को कार्रवाई करने का अधिकार है। प्राइवेट बस संचालकों की ओर से यात्रियों को सुविधाएं देने का दावा होता है, लेकिन जिनसे वह मोटी आमदनी करते हैं, उन्हीं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। बसों में दुर्घटना से बचने के लिए इंतजाम नहीं हैं। एसी स्लीपर बस में आवागमन के लिए जगह कम होती है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो यात्रियों को बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। बसों में आग बुझाने के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है। आग बुझाने के लिए सबसे छोटा महज 8 इंच का फायर एक्सटिंग्यूशर लगाया गया है, जबकि इससे बस की आग बुझा पाना मुमकिन नहीं है। बिना मानक दौड़ रहीं बसें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों की सैकड़ों बसें आगरा के लिए आवागमन करती है। लंबी दूरी पर चलने वाली एसी स्लीपर बसों में मानक पूरे नहीं है। संख्या से ज्यादा सवारियों को बैठाया जाता है। इनके पंजीकरण ही निरस्त हो चुके हैं या फिटनेस पूरी नहीं है, लेकिन फिर भी यह धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। अभियान चलाकर करेंगे कार्रवाई संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगरा की सभी बसों में मानक पूरे हैं, उनकी फिटनेस भी हो चुकी है। पंजीकरण के बिना बस संचालित नहीं हो रही। अन्य राज्यों से आने वाली बसों के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मानक, फिटनेस और पंजीकरण न होने पर कार्रवाई की जाएगी। ,
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 09:00 IST
खतरे में जान: एसी स्लीपर बसों में यात्रा करते हैं, तो रहें सावधान...फिटनेस, न सुरक्षा; चौंकाने वाला है हाल #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraBuses #AcSleeperBus #SafetyViolation #TransportDepartment #FitnessCheck #UnregisteredBuses #PassengerSafety #RoadAccidentRisk #AkhileshKumarDwivedi #आगराबसें #SubahSamachar
