Khel Mahakumbh : सीएम योगी ने बताया- 58 हजार ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे मिनी स्टेडियम

खेल महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपलब्धियां गिनाना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को विकास के केंद्र में रखकर काम कर रही है। खिलाड़ियों के लिए एकलव्य क्रीड़ा कोष की स्थापना की गई है। इस कोष से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में बढि़या प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। शहीद सत्यवान सिंह क्रीड़ांगन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 58,000 ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। 34,000 ग्राम पंचायतों में निर्माण चल रहा है। बस्ती में 45 ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। उनमें 30 ग्राम पंचायतों में निर्माण पूरा हो चुका है। युवा कल्याण विभाग के माध्यम से युवक और महिला मंगल का गठन कराकर उन्हें खेल किट वितरित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मेरठ में मेजर ध्यानचंद्र के नाम से खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा प्रदेश का भविष्य हैं। युवा भारत के लिए हरसंभव कार्य सरकार कर रही है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सांसद निधि से जिले में पांच इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khel Mahakumbh : सीएम योगी ने बताया- 58 हजार ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे मिनी स्टेडियम #CityStates #Gorakhpur #Basti #BastiNews #KhelMahakumbh2023 #SubahSamachar