Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा के नौ स्वरूप से सीखें ये 9 बातें, जीवन बन जाएगा आसान

Chaitra Navratri Maa Durga ke 9 Roop: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से हो रहा है। नवरात्रि आदिशक्ति को समर्पित महत्वपूर्ण पर्व होता है जिसमें देवी मां के नौ स्वरूपों की हर दिन उपासना की जाती है। देवी की कई रूपों में पूजा की जाती है। वह जगत जननी हैं जो वहीं मां अन्नपूर्णा भी हैं, मां महालक्ष्मी स्वरूपा हैं तो सरस्वती भी हैं। माता कभी काली -कभी चंडी का स्वरूप धारण कर लेती हैं। कभी वह ब्रह्मचारिणी तो कभी महागौरी के रूप में पूजनीय हैं। उनका हर स्वरूप नारी शक्ति के हर पहलू को दर्शाता है और महिला सशक्तिकरण की एक अद्भुत मिसाल भी पेश करता है। देवी के नौ स्वरूपों का व्यक्तित्व अलग अलग है। उनके नव स्वरूपों से नौ अलग सीख प्राप्त की जा सकती है, जो हर किसी के जीवन में, खासकर महिलाओं के लिए काफी लाभकारी हो सकती हैं। नवरात्रि के मौके पर नौ देवी स्वरूपों से सीखें नौ खास बातें, जिसे जीवन में अपना लिया तो माता के आशीर्वाद से सुख समृद्धि बनी रहेगी और कभी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Relationship National



Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा के नौ स्वरूप से सीखें ये 9 बातें, जीवन बन जाएगा आसान #Relationship #National #SubahSamachar