Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की दी राहत

बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने मंडल के 167 डिग्री कॉलेजाें के परास्नातक विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर की परीक्षा में छूट दी है। विश्वविद्यालय परीक्षाएं तो कराएगा लेकिन परास्नातक के विद्यार्थियों ने जिस विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम की अभी तक पढ़ाई की है, उसी पर परीक्षा दे सकेंगे। इसके बाद ही आगे की पढ़ाई मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से ही होगी और परीक्षाएं भी नई व्यवस्था से होंगी। अभी तक बलरामपुर के 24 व श्रावस्ती के 11 महाविद्यालय में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से पढ़ाई हो रही है। इसके अलावा गोंडा के 87 व बहराइच के 43 महाविद्यालयों में डॉ. राम मनोहर अवध विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से पढ़ाई हो रही है। परीक्षाएं भी इन्हीं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम और प्रश्नपत्रों के आधार पर होती है। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने अब मंडल के सभी महाविद्यालयाें को संबद्धता दी है। इससे इस बार के सेमेस्टर की परीक्षा भी विश्वविद्यालय कराने की तैयारी कर रहा था। विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने बीच का रास्ता निकाला है। कुलपति डाॅ. रविशंकर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, परास्नातक के जो विद्यार्थी अभी तक पढ़ाई कर चुके हैं, वह जिस विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में पढ़ रहे हैं, इस बार वह वहीं की व्यवस्था से परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ही कराएगा, इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जल्द ही महाविद्यालयों में लागू होगा पाठ्यक्रम महाविद्यालयों में पढ़ाई और परीक्षा की दिक्कतों को दूर करने की तैयारी विश्वविद्यालय पूरा करने में जुटा है। वेबसाइट को लांच कर दिया गया है, जिससे महाविद्यालयों को जोड़कर सूचनाओं का अदान-प्रदान भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रमों को सेमेस्टरवार लागू किए जाने की तैयारी हो रही है। कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों के साथ लगातार संवाद कर प्रभावी व्यवस्था बनाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की दी राहत #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar