Saharanpur News: भजन संध्या और भंडारों के साथ मा शाकंभरी जन्मोत्सव सम्पन्न

भजन संध्या और भंडारों के साथ मां शाकंभरी जन्मोत्सव संपन्नगंगोह। वंदे मातरम राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा मां शाकंभरी के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके अलावा अनेक मंदिरों में भंडारों के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुए। रामबाग कॉलोनी स्थित नवदुर्गा मंदिर में भजन संध्या का शुभारंभ समिति अध्यक्षा शालू चौधरी, सचिव अंजलि धार्या एवं कोषाध्यक्ष रुपाली अग्रवाल ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। गणेश वंदना से भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। श्रद्धालु भाव विभोर होकर भजनों पर झूमते नाचते रहे। रूचि मित्तल, दीपा नामदेव, रीतू गोयल, नीरज चौधरी, सोनिया सैनी, प्रीति मित्तल, रुचि गोयल, खुशी नागपाल, मनीषा शर्मा, ऋचा पांचाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे। प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। इसके अलावा मोहल्ला बाबूराय महलतला स्थित देवी मंदिर में शनिवार सुबह मां की आरती उपरांत मंत्रोचार के बीच मां शाकंभरी को भोग लगाया गया। इसके बाद आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व शुक्रवार रात मां भगवती का भजन कीर्तन किया गया। अनेक भजन गायकों ने मां दुर्गा का गुणगान किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: भजन संध्या और भंडारों के साथ मा शाकंभरी जन्मोत्सव सम्पन्न #SaharanpurNews #SubahSamachar