इंतजार खत्म: Apple MacBook Pro, Mac mini हुए लॉन्च, मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर
Apple ने आखिरकार 14 इंच और 16 इंच की साइज में MacBook Pro को लॉन्च कर दिया है। मैकबुक के अलावा एपल ने Mac mini डेस्कटॉप कंप्यूटर भी पेश किया है जिसमें M2 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pro (2023) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं Mac mini में M2 CPU है और M2 Pro सीपीयू का भी विकल्प है। MacBook Pro (14-inch, 2023), MacBook Pro (16-inch, 2023) की कीमत और स्पेसिफिकेशन Apple MacBook Pro (14-inch, 2023) की शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है, वहीं MacBook Pro (16-inch, 2023) की शुरुआती कीमत 2,49,900 रुपये है। इन दोनों लैपटॉप को लेकर कंपनी ने 22 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है। दोनों मॉडल के साथ Wi-Fi 6E का भी सपोर्ट है और अपडेटेड HDMI पोर्ट भी है जिसे लेकर 8K एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट का दावा है। दोनों लैपटॉप सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में खरीदे जा सकेंगे। 14 इंच साइज और M2 Pro CPU के साथ 10 CPU कोर वाले MacBook Pro की कीमत 1,99,900 रुपये है। इसमें 16GB रैम मिलेगी, हालांकि इसे 32GB में कंफिगर किया जा सकेगा। इसमें 512GB SSD की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1TB, 2TB, 4TB और 8TB में कंफिगर किया जा सकेगा। 14 इंच वाले MacBook Pro की स्क्रीन की रिजॉल्यूशन 3024x1964 पिक्सल है, वहीं 16 इंच वाले मॉडल के साथ 3456x2234 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसके साथ चार्जर केलिए 67W, 96W या 140W यूएसबी टाईप-सी के विक्लप मिलेंगे। नए MacBook Pro में तीन थंडरबोल्ट 4, HDMI वीडियो आउटपुट, एक SDXC कार्ड स्लॉट और 3.5mm का ऑडियो जैक है। इसके साथ 1080 पिक्सल वाला वेबकैम भी मिलेगा। लैपटॉप के साथ 6 स्पीकर है। 14 इंच वाला मॉडल 15.5mm पतला है और इसका वजन 1.63 किलोग्राम है। 16 इंच वाला मॉडल 16.8mm पतला है और कुल वजन 2.16 किलोग्राम है। Mac mini (2023) की कीमत और स्पेसिफिकेशन Mac mini (2023) की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इस कीमत में M2 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि M2 PRO प्रोसेसर वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है। मेमोरी के लिए 8GB, 16GB या 24GB का विकल्प मिलेगा, वहीं स्टोरेज के लिए 256GB SSD, 512GB, 1TB और 2TB का ऑप्शन मिलेगा। सभी Mac mini में इन बिल्ट स्पीकर है और थंडरबोल्ट 4 के लिए चार पोर्ट, एक HDMI आउटपुट, एक गीगाबाइट पोर्ट, दो USB टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 09:47 IST
इंतजार खत्म: Apple MacBook Pro, Mac mini हुए लॉन्च, मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर #Gadgets #National #MacbookPro #Apple #SubahSamachar