Hamirpur (Himachal) News: पागल कुत्ते बने परेशानी, पकड़ने की उठाई मांग

हमीरपुर। ग्राम पंचायत दडूही में पागल कुत्तों से स्थानीय लोग परेशान हैं। बीते कुछ दिनों में लोगों और पशुओं को पागल कुत्ते काट चुके हैं। सीएम हेल्पलाइन पर संपर्क करने पर समस्या के समाधान के लिए संजीदगी से कार्य नहीं किया जा रहा है। पंचायत की प्रधान उषा बिरला एवं स्थानीय लोगों कमलेश कुमारी, शांतिबाला, रितु, कुलदीप चंद ने इस मसले पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। ये कुत्ते राह चलते लोगों, स्कूली बच्चों और पालतू पशुओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी लेकिन उन्हें जवाब मिला कि इस तरह की शिकायतों को वन और पशुपालन विभाग डील नहीं करता है। ग्रामीणों प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पागल कुत्तों ने बीते मंगलवार को नोच नोच कर एक बछड़े को मार दिया। गांव के लोगों ने मांग की है कि पशु पालन विभाग या प्रदेश सरकार टीम भेजे जो इन कुत्तों को पकड़कर उनका इलाज व नसबंदी करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पागल कुत्ते बने परेशानी, पकड़ने की उठाई मांग #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar