Sonbhadra News: फिनायल पीते हुए बनाया वीडियो, कहा- पैसे न मिलने पर उठा रहा हूं ये कदम
नौकरी लगवाने का झांसा देकर मुझसे नौ लाख रुपये लिए गए। दो साल हो गए न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं। थाने में पंचायत के बाद 10 मार्च को पैसे वापस करने की बात तय हुई थी। यह समय भी बीत गया। पैसे न मिलने से काफी कर्जे में डूब गया हूं। अब मेरे सामने कोई रास्ता नहीं है इस बयान के साथ वीडियो बनाते हुए एक व्यक्ति ने फिनायल पी लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में शक्तिनगर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। ये है मामला शक्तिनगर थाना क्षेत्र के जमशीला गांव निवासी अरविंद कुमार चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौकरी लगवाने का झांसा देकर एनसीएल बीना के कर्मचारी रवींद्र कुमार यादव ने उससे नौ लाख रुपये लिए थे। अब तक न नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी गई थी, जिस पर थाने में पंचायत करते हुए रवींद्र ने 10 मार्च तक पैसा देने का वादा किया। यह समय बीतने के बाद भी पैसा नहीं मिला और न ही उसका कहीं पता चल रहा है। वीडियो में उसने यही बात दोहराते हुए फिनायल की बोतल को मुंह से लगा लिया। कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदार रवींद्र यादव होंगे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया। एसओ कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि अरविंद का उपचार चल रहा है। बताया कि पूर्व में भी अरविंद ने आरोप लगाए थे, लेकिन पैसे देने का कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। फिलहाल तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 21:19 IST
Sonbhadra News: फिनायल पीते हुए बनाया वीडियो, कहा- पैसे न मिलने पर उठा रहा हूं ये कदम #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #SonbhadraLatestNews #UpNews #SubahSamachar