Una News: 'प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान' योजना पर किया जागरूक
जैविक खेती को नई दिशा देने में करें काम : मंडलायुक्त संवाद न्यूज एजेंसी बंगाणा (ऊना)। नाबार्ड के संयुक्त सौजन्य से कुटलैहड़ नेचुरल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में प्राकृतिक उत्पाद विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। धर्मशाला के मंडलायुक्त आईएएस विनोद कुमार इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि विनोद कुमार ने कहा कि प्राकृतिक एवं जैविक खेती भविष्य की आवश्यकता है। रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से जहां मिट्टी की उर्वरता घट रही है। वहीं, प्राकृतिक खेती मिट्टी, फसलों और मानव स्वास्थ्य तीनों के लिए लाभदायक सिद्ध होती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना का लाभ लेकर कम लागत और अधिक लाभ वाली इस पारंपरिक लेकिन वैज्ञानिक पद्धति को अपनाएं। कहा कि आज देश और दुनिया में ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह कदम किसानों की आय बढ़ाने में भी अत्यधिक सहायक होगा। कुटलैहड़ नेचुरल्स प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन योगराज भारद्वाज ने बताया कि इस विक्रय केंद्र की स्थापना से प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक सुदृढ़ और विश्वसनीय मंच मिलेगा। इस अवसर पर तहसीलदार अमित शर्मा, डॉ. संदीप वासुदेवा, डॉ. अश्वनी चांदला, डॉ. बीरवल ठाकुर, एसएमएस सतपाल धीमान, डॉ. संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 18:46 IST
Una News: 'प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान' योजना पर किया जागरूक #MadeAwareAbout'NaturalFarmingHappyFarmer'Scheme #SubahSamachar
