जल संरक्षण के लिए जागरूक किया
मोदीपुरम। सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अलीपुर गांव में पानी पंचायत का आयोजन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया। अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने कहा कि जब हम जल बचाएंगे, तभी जंगल बचेगा और जीवन बचेगा। यदि पेड़ कटते रहे तो जीवन भी नही बच सकता। जीवन के लिए पर्यावरण बचाना जरूरी है, साथ ही नदियों में घर का कूड़ा, जैसे पन्नी, गंदे कपड़े, प्लास्टिक, पूजा सामग्री न डालने की अपील की। कल्पना पांडेय ने महिलाओं को दैनिक घरेलू कार्यों में जल संरक्षण के विभिन्न उपायों की जानकारी दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:47 IST
जल संरक्षण के लिए जागरूक किया #MadeAwareAboutWaterConservation #SubahSamachar