UP: आगरा में जिस दलित बालिका से हुई दरिंदगी, उसके संग पुलिस ने भी किया ऐसा सुलूक; जानकर रह जाएंगे सन्न

आगरा के खेरागढ़ के एक गांव में दलित बालिका से दरिंदगी हुई। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने भी पीड़िता का मेडिकल कराने और बयानों के नाम पर कम ज्यादती नहीं की। पुलिस ने उसे करीब साढ़े पांच घंटे थाने में बिठाए रखा, वहीं तीन घंटे मेडिकल के लिए बैठाने के बाद लेडी लायल से लौटा दिया गया। सांसद राजकुमार चाहर ने इस मामले में पुलिसकर्मियों, लेडी लायल के स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने डीएम व सीएमओ से भी नाराजगी जताई है। खेरागढ़ में बालिका के साथ 18 अप्रैल की रात दरिंदगी हुई। पीड़िता के पिता 19 अप्रैल की सुबह 10 बजे थाना खेरागढ़ पहुंचे। पुलिस ने बालिका को थाने में लगभग साढ़े पांच घंटे जांच के नाम पर बिठाए रखा। पीड़ित परिवार बेहद गरीब है, इसके बाद भी मेडिकल कराने के लिए गाड़ी का इंतजाम करने के लिए कहा गया। किसी तरह उसने गाड़ी का इंतजाम किया। पुलिस लेडी लायल (जिला महिला अस्पताल) ले गई। यहां तीन घंटे तक वह इंतजार करती रही। ये भी पढ़ें -UP:महिला ऑटो चालक से दरिंदगीहोटल में ले गए, एक ने खुद को बताया फौजी; फिर बारी-बारी लूटी आबरू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा में जिस दलित बालिका से हुई दरिंदगी, उसके संग पुलिस ने भी किया ऐसा सुलूक; जानकर रह जाएंगे सन्न #CityStates #Agra #Girl #Rape #RapeVictim #AgraNews #UpNews #बालिका #दुष्कर्म #रेपपीड़िता #आगरान्यूज #यूपीन्यूज #SubahSamachar