Siddharthnagar News: नशीली दवाओं व तस्करी के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक
नशीली दवाओं व तस्करी के विरुद्ध लोगों को किया जागरूकखुनुवा(सिद्धार्थनगर)। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर शनिवार को एसएसबी, पुलिस व नेपाली पुलिस ने छात्र-छात्राओं के साथ नशीली दवाओं दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली। खुनुवा स्थित नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने मद्यपान, धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही लोगों को इससे दूर रहने की अपील की। रैली में शामिल जवान अपने साथ जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे तख्ती हाथ में लेकर चल रहे थे। मौके एसएसबी के स्पेक्टर प्रभात चंद्र राम में कहा कि जागरूकता रैली में एसएसबी जवानों के साथ स्कूली बच्चे, ग्रामीण युवा व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एसएसबी जवान अमर सिंह, उमस कुमार, प्रधानाचार्य बुद्धिसागर पाठक, अंगद सिंह, नेपाल पुलिस के राजकुमार, प्रकाश नाथ, देव लाल, प्रमोद चौधरी, सोनम शामिल रहीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:43 IST
Siddharthnagar News: नशीली दवाओं व तस्करी के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक #MadePeopleAwareAgainstDrugsAndSmuggling #SubahSamachar