Madhampatty Rangaraj: दो बच्चों के पिता एक्टर मधमपट्टी ने रचाई दूसरी शादी? पत्नी ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
मधमपट्टी रंगराज एक ऐसा नाम है, जो मशहूर शेफ होने के साथ-साथ एक अभिनेता भी हैं। उन्हें 'मेहंदी सर्कस' में अभिनय के लिए पहचाना जाता है। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अभिनेता ने दो बच्चों के पिता होने के बावजूद दूसरी शादी कर ली है, जिसकी पुष्टि खुद उनकी दूसरी पत्नी और प्रसिद्ध डिजाइनर जॉय क्रिसिल्डा करती नजर आ रहीहैं। इसके साथ ही कहा जा रहा उन्होंने बताया किवह प्रेग्नेंट भी हैं। दोनों की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जो काफी सवालिया-निशान खड़े कर रहे हैं। सिर पर सिंदूर लगाते दिखे अभिनेता मधमपट्टी रंगराजऔर फैशन डिजाइनर जॉय क्रिसिल्डा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। जॉय क्रिसिल्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते शनिवार को एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें ऐसा लग रहा है कि मधमपट्टी रंगराज उन्हें सिंदूर लगाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में अभिनेता साउथ के पारंपरिक ड्रेस में दिख रहे हैं और फैशन डिजाइनर लाल साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाए हुए नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए जॉय ने कैप्शन दिया कि मिस्टर एंड मिसेज रंगराज। इस पोस्ट के आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है और कहा जा रहा कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। View this post on Instagram A post shared by J Joy (@joycrizildaa) जॉय क्रिसिल्डा ने प्रेग्नेंसी का किया एलान आज रविवार के दिन ही फैशन डिजाइनर जॉय क्रिसिल्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया है। इसमें मधमपट्टी रंगराज और जॉय क्रिसिल्डा एक साथ गले में माला पहने हुए दिख रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि ये तस्वीर शादी के बाद की है। इसके कैप्शन में फैशन डिजानर ने लिखा कि वह 6 महीने प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि, आपको बताते चलें कि दोनों ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। View this post on Instagram A post shared by J Joy (@joycrizildaa) मधमपट्टी रंगराज की पत्नीवकील हैं मधमपट्टी रंगराज की पहली शादी श्रुति से हुई थी, जो पेशे से वकील हैं। इस जोड़े के दो बच्चे हैं, जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। लेकिन अभिनेता की हालियातस्वीरें कई सवाल पैदा कर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:54 IST
Madhampatty Rangaraj: दो बच्चों के पिता एक्टर मधमपट्टी ने रचाई दूसरी शादी? पत्नी ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी #Entertainment #National #MadhampattyRangraj #JoyCrizildaa #MadhampattyRangrajAndJoyCrizildaaViralPhoto #SubahSamachar