Bihar: बढ़ई की गोली मारकर हत्या, बजरंगबली मंदिर के पास घात लगाकर अपराधियों ने हमला, इलाके में मची सनसनी
गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिहपुर स्थित बजरंगबली मंदिर के पास मंगलवार देर शाम एक बढ़ई की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिहपुर वार्ड संख्या 9 निवासी स्वर्गीय मांगन शर्मा के बेटे रविंद्र शर्मा (40) के रूप में हुई है। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। परिजनों के अनुसार रविंद्र शर्मा रोज की तरह अपनी दुकान से काम निपटाकर मंगलवार शाम करीब छह बजे बाइक से घर लौट रहे थे। उनके बड़े भाई श्यामू शर्मा ने बताया कि वे दुकान से लकड़ी का जलावन भी साथ ले जा रहे थे। जैसे ही वह सिहपुर में स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली उनके पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। ये भी पढ़ें-Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया स्थानीय लोग और परिजन उन्हें तुरंत जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रविंद्र रोजी-रोटी के लिए बढ़ई का काम करते थे और चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। वे अपने पीछे पत्नी चुन्नी देवी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। अभी तक परिजनों ने किसी दुश्मनी की आशंका नहीं जताई है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। डीएसपी ने कहा कि तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 07:29 IST
Bihar: बढ़ई की गोली मारकर हत्या, बजरंगबली मंदिर के पास घात लगाकर अपराधियों ने हमला, इलाके में मची सनसनी #CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
