Ambedkar Nagar News: एसपी बन मधु ने थानेदारों को घुमाया फोन, दिए कार्रवाई के आदेश

अंबेडकरनगर। पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एसपी बनीं छात्रा मधु विश्वकर्मा ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली को समझा, बल्कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। संबंधित थानाध्यक्षों को फोन लगाकर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा मधु विश्वकर्मा निवासी कटरिया याकूबपुर को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। मधु विश्वकर्मा ने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई की, फरियादियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और प्रार्थना पत्र भी प्राप्त किए। कार्यभार संभालते ही मधु ने महिला सुरक्षा, बालिका शिक्षा और अपराध नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष फोकस करने की बात कही।इस अवसर पर मधु के विद्यालय से आईं 25 छात्राएं और शिक्षिका इस प्रेरणादायक क्षण की साक्षी बनीं। छात्राओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और समझा, जिससे उनमें भी नई ऊर्जा और आत्मबल का संचार हुआ। इस अवसर पर एएसपी पश्चिमी हरेंद्र कुमार, पूर्वी श्यामदेव, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।अंशिका ने संभाली प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी जलालपुर। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत शुक्रवार को श्री मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय जलालपुर की छात्राओं को थाना जलालपुर का भ्रमण कराया गया। थाने की कार्यप्रणाली जनसुनवाई, मिशन शक्ति केंद्र के कार्यों की जानकारी दी गई। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा व एनसीसी कैडेट अंशिका को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। छात्रा ने जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। एएसपी पूर्वी श्याम देव ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। इस मौके पर सीओ अनूप सिंह, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। यहां भी हुए आयोजनमहरुआ के राम मिलन राम बदन इंटर कॉलेज नसीरपुर, कटका के राजकीय बालिका हाईस्कूल रतना, भीटी के साइंस कोचिंग सोसायटी, बेवाना के ज्ञानपुर स्थित रामदुलार जगन्नाथ इंटर कॉलेज, जहांगीरगंज के प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज में संबंधित थानाध्यक्षों व एंटी रोमियो टीमों ने छात्राओं को जागरूक किया। इब्राहिमपुर पुलिस ने ग्राम रुस्तमपुर में चौपाल लगाकर महिलाओं और बच्चियों को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही जागरूकता रैली निकाली। अलीगंज पुलिस ने मंजरे हक निस्वा इंटर कॉलेज, हंसवर के गौतम बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज सिंहपुर में साइबर व महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी देकर पंपलेट वितरित किए गए। पुलिस कार्यालय में एक दिन की एसपी बनीं छात्रा मधु। पुलिस कार्यालय में एक दिन की एसपी बनीं छात्रा मधु।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: एसपी बन मधु ने थानेदारों को घुमाया फोन, दिए कार्रवाई के आदेश #Madhu #PosingAsSP #TelephonedThePoliceStationIn-chargesAndOrderedAction #Ambedkarnagar #Akbarpur #KatariyaYakubpur #Jalalpur #Mahrua #Nasirpur #Katka #Ratna #Bhiti #Bewana #Gyanpur #Jahangirganj #Rustampur #Aliganj #Hanswar #Singhpur #WomenEmpowerment #PoliceInitiative #MissionShakti #StudentLeadership #WomenSafety #PublicAwareness #LawEnforcement #CommunityOutreach #Education #CrimePrevention #SchoolPrograms #GovernmentCampaign #SymbolicAppointment #GenderSensitization #SubahSamachar