MP Teacher Exam Date: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती की नई परीक्षा तिथि घोषित; 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली

MPESB Teacher Exam 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तृतीय वर्ग के शिक्षक पदों के लिए परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। इस परीक्षा में 10,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिससे लाखों उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा देने के इच्छुक हैं, वे 20 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। नई परीक्षा तिथि और शिफ्ट विवरण एमपीईएसबी शिक्षक परीक्षा 2025 की परीक्षा 20 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों का बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित रहे। परीक्षा शहरों की सूची एमपीईएसबी शिक्षक परीक्षा 2025 परीक्षा कई प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। उम्मीदवारों को अपने नजदीकी परीक्षा केन्द्र का चयन करना होगा और वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, जिससे वे अपनी परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Teacher Exam Date: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती की नई परीक्षा तिथि घोषित; 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली #GovernmentJobs #National #MadhyaPradeshTeacherRecruitment #SubahSamachar