मदरसा बोर्ड : पहले दिन 459 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
मुरादाबाद। मदरसा बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों की दीनियात विषय की परीक्षा हुई। 2282 परीक्षार्थियों में से 459 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। प्रश्नपत्र काफी आसान रहने के कारण विद्यार्थियों के चेहरे खिले रहे। प्रश्नपत्र में इस्लाम की बुनियाद सवाल पूछे गए।उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वर्ष 2024-25 की वार्षिक परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में परीक्षा हुई। कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में प्रथम पाली में सेकेंडरी के परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह आठ बजे और सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों की द्वितीय पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू हुई। शहर के गोकुलदास हिंदू मॉडल कॉलेज समेत जिले में आठ परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई। जिसमें प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 1595 छात्रों में से 362 छात्र अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 687 छात्रों में से 97 छात्र अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पाली में कुल पंजीकृत 2282 छात्रों में से 459 छात्र अनुपस्थित रहे। सेकेंडरी के परीक्षार्थी चंगेज आलम ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी आसान था। दीनियात के इस पेपर में दीन से जुड़े वह सवाल खास कर पूछे गए थे जो लगभग हर विद्यार्थी को मालूम होंगे। छात्रा गुड़िया ने बताया कि पेपर काफी आसान रहा। सूरे एखलास का तर्जुमा आदि सवाल आए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:42 IST
मदरसा बोर्ड : पहले दिन 459 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा #MadrasaBoard:459StudentsLeftTheExamOnTheFirstDay #SubahSamachar