Siddharthnagar News: यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगे मदरसा बोर्ड परीक्षा के केंद्र

-17 से आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर बनाए गए मजिस्ट्रेट -जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की निगरानी में होगी परीक्षा, सचल दल भी करेगा जांच -चार हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल छह दिन में होगी परीक्षासंवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड की तर्ज पर ही मदरसा बोर्ड की परीक्षा होगी। इसमें भी बोर्ड की तर्ज पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सचल दस्ता रहेगा। जो केंद्रों की निगरानी करेगी। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई करेंगे। परीक्षा को लेकर विभागीय तैयारी पूरी हो गई है। जल्द ही सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर दिया जाएगा।विभाग से जुड़े लोगों के मुताबिक यूपी बोर्ड की तर्ज पर हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में शासन स्तर से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है, जो 22 फरवरी को समाप्त होगी। परीक्षा में इस बार 3907 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में 15 परीक्षा केंद्र नामित किए गए हैं। सभी केंद्र सीसी कैमरा, बिजली सहित अन्य सुविधाओं से लैस रहेंगे। परीक्षा को लेकर विभागीय तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यूपी बोर्ड की तर्ज पर मजिस्ट्रेट, सचल दल लगाया जाता है। हालांकि इस बार अभी तक मजिस्ट्रेट बनाने के लिए शासन की ओर से पत्र नहीं आया है, लेकिन विभागीय लोगों के मुताबिक यूपी बोर्ड की तर्ज पर हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पांडेय ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मजिस्ट्रेट के संबंध में पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। शासन के मंशानुसार सकुशल और निष्पक्ष रूप से परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगे मदरसा बोर्ड परीक्षा के केंद्र #MadrasaBoardExaminationCentersWillBeOnTheLinesOfUPBoard #SubahSamachar