मदरसा बोर्ड : मूंढापांडे के फुरकान बने यूपी टाॅपर
मुरादाबाद। यूपी मदरसा बोर्ड ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया मलूकपुर निवासी फुरकान अली ने सीनियर सेकेंडरी यानी आलिम की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। फुरकान ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हालांकि, जिले का परीक्षा परिणाम महज 49 प्रतिशत रहा। यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में जिले में संचालित 57 मदरसों के 2,282 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। इनमें सीनियर सेकेंडरी यानी आलिम के 687 और सेकेंडरी यानी मुंशी, मौलवी के 1,595 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था। शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणाम में सीनियर सेेकेंडरी के छात्र फुरकान अली ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। वह मदरसा इस्लामिया अरबिया तालिमउल कुरान के छात्र हैं। उन्होंने 500 में 475 अंक प्राप्त कर यह सफलता अर्जित की। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दलीप कुमार ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में जिले के 116 और सेकेंडरी परीक्षा में 614 विद्यार्थी फेल हो गए। इसके कारण जिले का कुल परिणाम 49 फीसदी रहा। 0000प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई कर फुरकाल ने हासिल की सफलता (फोटो)मुरादाबाद। लक्ष्य को ध्यान में रखकर की गई मेहनत व्यर्थ नहीं जाती। फुरकान अली ने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में यूपी टाॅप करके यह साबित कर दिखाया। मूंढापांडे के छोटे से गांव मुड़िया मलूकपुर में रहने वाले फुरकान अली के पिता मोहम्मद उमर खेती व मजदूरी कर परिवार पालते हैं। मां शमीम गृहिणी हैं। फुरकान ने बताया कि पांचवीं तक की शिक्षा उन्होंने अपने गांव के मदरसा सर सैय्यद पब्लिक स्कूल में हासिल की। कक्षा छह से वह वीरपुर थान स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया तालिम उल कुरान में दाखिला लिया। परिवार की हालत ठीक नहीं होने के कारण मदरसे के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की। सेकेंडरी में वह 58 फीसदी अंकों से पास हुए थे। उसके बाद से ही कड़ी मेहनत करने लगे। फुरकान ने बताया कि पूरे साल उन्होंने प्रतिदिन करीब 12 घंटे पढ़ाई की। मदरसा शिक्षा के साथ हाफिज और कारी की भी डिग्री इसी मदरसे से ले चुके हैं। फुरकान ने बताया कि वह पांच भाई-बहन हैं। दो भाई बड़े व दो बहनें छोटी हैं। उन्होंने बताया कि आगे बढ़ने के लिए दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बीए में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दी है। शुक्रवार जब परीक्षा परिणाम आया तो वह अलीगढ़ में ही थे। तमाम दोस्तों व मदरसे के मैनेजर रियाजुल ने उन्हें सफलता पर बधाई दी।फुरकान की इस सफलता पर उनके गांव में भी खुशी का माहौल रहा। परिवार के लोगों ने फुरकान की गैरमौजूदगी के बावजूद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:46 IST
मदरसा बोर्ड : मूंढापांडे के फुरकान बने यूपी टाॅपर #MadrasaBoard:FurkanOfMoondhapandeBecomesUPTopper #SubahSamachar