ये कैसा मदरसा?: वर्जिनिटी सर्टिफिकेट न देने पर 7वीं की छात्रा का काटा नाम, TC थमाकर बोले- दोबारा मत आना

यूपी के मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा थानाक्षेत्र के लोधीपुर राजपूत स्थित मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में आठवीं कक्षा में दाखिला देने से पहले 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट (मेडिकल रिपोर्ट) की मांग की गई। मदरसा प्रबंधन की इस अजीब डिमांड से छात्रा और उसके मां-पिता हैरान रह गए। पीड़िता के पिता की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने प्रधानाचार्य रहनुमा, एडमिशन सेल के प्रभारी मो. शाहजहां और अन्य स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मो. शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये कैसा मदरसा?: वर्जिनिटी सर्टिफिकेट न देने पर 7वीं की छात्रा का काटा नाम, TC थमाकर बोले- दोबारा मत आना #CityStates #Moradabad #UpPolice #Madrasa #VirginityCertificate #CrimeInUp #SubahSamachar