Shahjahanpur News: मदरसा विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली

शाहजहांपुर। मदरसा अत्तारिया तारीन जलालनगर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। बच्चाें ने देशभक्ति के तराने गाने के साथ ही नारे भी लगाए। बृहस्पतिवार को रैली का शुभारंभ मदरसे से हुआ। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए बच्चे चल रहे थे। रैली जलालनगर, बजरिया, ऊंची मस्जिद आदि क्षेत्रों से होते हुए मदरसे पर समाप्त हुई। इस मौके पर प्रबंधक मोहम्मद रिजवान, हाफिज गुलाम, मुर्तजा, सोनी, अजमी खान, गुलराना,अफशीन आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: मदरसा विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली #MadrasaStudentsTookOutATricolorRally #SubahSamachar