Magh Mela 2023 : गंगा को मिली अस्पताल से छूुट्टी, एंबुलेंस का करना पड़ा घंटों इंतजार

माघ मेले के त्रिवेणी अस्पताल में जन्मी पहली नवजात बालिका गंगा को शनिवार को छूुट्टी दे दी गई। इस दौरान अस्पताल केडॉक्टरों और कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बच्ची केपरिजनों को घंटों एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। नवजात गंगा की मां आरती ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन एंबुलेंस के अभाव में घंटों इंतजार करना पड़ा। उमा गुप्ता ने बताया कि छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने नवजात के साथ गंगा स्नान और लेटे हनुमान का दर्शन किया। उमा ने बताया कि मेला क्षेत्र के कई अधिकारी गंगा को देखने अस्पताल आए थे और उसके लालन-पालन केलिए कुछ आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया है। अस्पताल की अधीक्षक डॉ.अंकिता पांडेय ने जरूरी कागजात जमा कराए हैं और हरसंभव सहायता देने के लिए आधिकारियों से बातचीत भी की है। दरअसल, शनिवार को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र के संगम नोज पर त्रिवेणी अस्पताल के एंबुलेंस चालक और डॉक्टर से कुछ लोगों से झड़प हो गई। जिस वजह से सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इसके बाद मेलाअधिकारी, सीएमओ, समेत आला आधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela 2023 : गंगा को मिली अस्पताल से छूुट्टी, एंबुलेंस का करना पड़ा घंटों इंतजार #CityStates #Prayagraj #TriveniHospitalMaghMela #MaghMela2023 #MaghMelaPrayagraj2023 #SubahSamachar