Magh Mela 2023 : धूप खिलने के बाद बढ़ी मेले में भीड़, जप, तप ध्यान में लीन रहे कल्पवासी
माघ मेले में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी। रोज की अपेक्षा मौसम साफ होने अच्छी धूप खिलने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे। इस दौरान संगम तट पर पिकनिक जैसा नजारा रहा। शहरियों ने भी मेले में पहुंचकर स्नान किया। स्नान ध्यान के बाद ऊंट की सवारी भी की गई। माघ मेला के तपस्वी नगर, रामानुज नगर, तुलसी मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, खाक चौक और काली मार्ग पर बड़ी संख्या में कल्पवासी जप, तप और ध्यान में लीन हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 00:53 IST
Magh Mela 2023 : धूप खिलने के बाद बढ़ी मेले में भीड़, जप, तप ध्यान में लीन रहे कल्पवासी #CityStates #Prayagraj #MaghMela2023 #MaghMonth2023 #MaghMelaPrayagraj #SubahSamachar