Magh Mela : मौनी अमावस्या स्नान पर्व कल, दो दिन पहले ही उमड़ा रेला, दो करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
मौनी अमावस्या स्नान पर्व शनिवार को संगम में मौन डुबकी लगाने के लिए आस्था का रेला उमड़ पड़ा है। माघ मेले के इस सबसे बड़े स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ बृहस्पतिवार से ही शिविरों में पहुंचने लगी। देर रात तक संतों, कल्पवासियों के शिविरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। फिलहाल 17 घाटों पर स्नान की तैयारियां की गई हैं। दो नए घाट बनाने के साथ ही आठ सौ मीटर घाटों की लंबाई बढ़ाई भी गई है, ताकि संतों-भक्तों को डुबकी लगाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 21:58 IST
Magh Mela : मौनी अमावस्या स्नान पर्व कल, दो दिन पहले ही उमड़ा रेला, दो करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान #CityStates #Prayagraj #MaghMela #MauniAmavasya2023 #MauniAmavasya2023Date #SubahSamachar