Magh Mela 2023 : माघी पूर्णिमा पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की त्रिवेणी में लगाई डुबकी
पौष पूर्णिमा पर शुक्रवार को संगम पर पुण्य की डुबकी के साथ संतों-भक्तों के सबसे बड़े समागम के रूप में महीने भर के माघ मेले का शुभारंभ हो गया। आस्था, भक्ति और विश्वास की त्रिवेणी में प्रथम डुबकी लगा कर जीवन धन्य बनाने के लिए हर कोई आतुर था। कोहरे की घनी चादर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी आस्था के कदमों को नहीं डिगा सकी। कोई लेटते हुए संगम पर स्नान के लिए पहुंचा, तो कोई बैंडबाजे के साथ नाचते-कीर्तन करते हुए। इसी के साथ महीने भर का माघ मेला आरंभ हो गया। मेला प्रशासन ने शाम तक 5.10 लाख श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का दावा किया है। भोर में ही सिर पर आस्था की गठरी लिए श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ने लगे। 6.04 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़के तापमान के बीच हर-हर गंगे के जयकारों के साथ लोग संगम की ओर आगे बढ़ते रहे। एक तरफ स्नान और दूसरी ओर पतित पावनी गंगा के दोनों तटों पर अन्न, वस्त्र का दान कर पुण्य कमाने के जतन किए जाते रहे। कहीं जयकारे गूंजते रहे तो कहीं दीयों की लौ जलाकर मंगल कामनाएं की जाती रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 00:38 IST
Magh Mela 2023 : माघी पूर्णिमा पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की त्रिवेणी में लगाई डुबकी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MaghMela2023 #MaghMela2023Prayagraj #MaghMela2023Date #SubahSamachar