Magh Mela 2023 : पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद माघ मेला पहुंचे, 26 जनवरी तक करेंगे प्रवास
गोवर्धनपुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज सोमवार को माघ मेला के शिविर पहुंचे। वहां संतों और भक्तों ने उनका स्वागत किया। शंकराचार्य शिविर में 26 जनवरी तक प्रवास करेंगे। द्वाराचार्य स्वामी रामकमल दास वेदांती ने बहाई रामभक्ति की गंगा द्वाराचार्य स्वामी डॉ. रामकमल दास वेदांती ने सोमवार को खाक चौक स्थित सतुआ बाबा के शिविर में रामभक्ति की गंगा बहाई। इसी के साथ संगीतमय रामकथा का शुभारंभ हो गया। संगीतमय रामकथा में पहले दिन वेदांती महाराज ने नाम की महिमा का बखान किया। कथा सुनने के लिए संतों भक्तों की भीड़ लगी रही। इससे पहले महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा ने कथा मर्मज्ञ संत का स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 00:53 IST
Magh Mela 2023 : पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद माघ मेला पहुंचे, 26 जनवरी तक करेंगे प्रवास #CityStates #Prayagraj #PuriShankaracharya #SwamiNischalanandaSaraswati #NischalanandaSaraswati #SubahSamachar