Magh Mela 2026 Dates: जानिए कब से शुरू होगा माघ मेला और स्नान की प्रमुख तिथियां

Magh Mela kab se hai: हिंदू धर्म में माघ मेला का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। यह मेला हर वर्ष माघ माह में प्रयागराज में लगता है और देश-विदेश से करोड़ों भक्त इसमें भाग लेने आते हैं। माघ मेला केवल एक धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि साधु-संतों, गृहस्थों और आम श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक समागम का अवसर भी है। इस दौरान लोग आस्था के साथ संगम तट पर पहुँचकर पवित्र स्नान करते हैं और भगवान के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करते हैं। मान्यता है कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति संभव हो जाती है। Shukra Gochar 2025:केतु के नक्षत्र में शुक्र की एंट्री, इन राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान और होगा धन लाभ इस साल माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी से होगी और यह 15 फरवरी तक चलेगा। माघ मेला के दौरान छह प्रमुख स्नान तिथियां निर्धारित होती हैं, जिन पर श्रद्धालु विशेष आस्था और भक्ति के साथ संगम में स्नान करते हैं। यह समय धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। मेला न केवल भक्तों को पुण्य लाभ देता है, बल्कि इसे भारतीय सनातनी परंपरा और संस्कृति का एक जीवंत उत्सव भी माना जाता है, जिसमें जीवन की आत्मिक शुद्धि और आशीर्वाद की अनुभूति होती है। Guru Gochar 2026:देव गुरु बृहस्पति 2026 में करेंगे 3 राशियों में गोचर, जानें कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा साल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela 2026 Dates: जानिए कब से शुरू होगा माघ मेला और स्नान की प्रमुख तिथियां #Religion #National #MaghMelaKabSeHai2026 #MaghMela2026StartDate #MaghMela2026EndDate #MaghSnan2026Dates #MaghSnanTithi2026 #MaghMelaSnanKabHai2026Mein #PaushPurnimaSnan2026Date #MakarSankrantiSnan2026Date #SubahSamachar