माघ मेला प्रयागराज : 155 कैमरों से हुई मेला क्षेत्र की निगरानी, एटीएस कमांडो की रही तैनाती
पौष पूर्णिमा पर शुक्रवार को माघ मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। संगम नोज समेत मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 155 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। पुलिस व पीएसी के साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड भी मेले में तैनात रही। जो संदिग्धों की तलाश में टोह लेती रही।भीड़ प्रबंधन के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा माघ मेले में पुलिस के लिए बड़ा मुद्दा था। अपेक्षा के मुताबिक श्रद्धालुओं की संख्या कम होने पर भीड़ प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती गई। मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कुल मिलाकर 155 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इन कैमरों से मिलने वाली लाइव फीड पर इंटीग्रेटेड कमांड एंट कंट्रोल सेंटर (आईट्रिपलसी) के जरिये नजर रखी गई। आईट्रिपलसी में तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।यह पुलिसकमिर्यों ने लगातार संगम नोज से लेकर मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी। मेले में पीएसी के साथ ही एटीएस के कमांडो भी तैनात रहे। सुबह अन्य अफसरों के साथ पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मेले में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 20:58 IST
माघ मेला प्रयागराज : 155 कैमरों से हुई मेला क्षेत्र की निगरानी, एटीएस कमांडो की रही तैनाती #CityStates #Prayagraj #MaghMelaPrayagraj2023 #PrayagrajMaghMela #MaghMelaNews #SubahSamachar