Pradosh Vrat 2025: किस दिन रखा जाएगा माघ माह का प्रदोष व्रत? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Magh Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में माघ माह का विशेष महत्व माना गया है। धार्मिक पंचांग के अनुसार, माघ माह की शुरुआत मकर संक्रांति से होती है। इस वर्ष माघ माह की शुरुआत 14 जनवरी से हो चुकी है और 12 फरवरी को इसका समापन होगा। इस दौरान कई पावन पर्व मनाए जाएंगे, जिनमें प्रदोष व्रत का भी विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन विधि-विधान से शिव और पार्वती की पूजा करने से भय दूर होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। माघ माह में प्रदोष व्रत की तिथियां प्रदोष व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। यानी प्रत्येक महीने में दो प्रदोष व्रत रखे जाते हैं। माघ माह में यह व्रत 27 जनवरी और 09 फरवरी को रखा जाएगा। आइए जानते हैं माघ माह में पड़ने वाले पहले प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि Pradosh Vrat 2025: साल 2025 के प्रदोष व्रत, जानें जनवरी से दिसंबर तक की तिथियां

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pradosh Vrat 2025: किस दिन रखा जाएगा माघ माह का प्रदोष व्रत? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त #Festivals #National #MaghPradoshVrat2025List #MaghPradoshVratDateTime #MaghPradoshVratShubhMuhurat #SubahSamachar