Magh Purnima 2023: कब है माघ पूर्णिमा? जानें तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Magh Purnima 2023: माघ माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह में पूजा-पाठ और दान का बहुत अधिक महत्व होता है। इसके अलावा इस माह की पूर्णिमा तिथि भी बेहद खास मानी जाती है। माघ माह की अंतिम तिथि को माघी पूर्णिमा कहा जाता है। वैसे तो हर महीने की पूर्णिमा पूजा-पाठ के दृष्टिकोण से खास मानी जाती है, लेकिन माघ मास की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का बहुत महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवतागण पृथ्वी लोक पर भ्रमण करने के लिए आते हैं। ऐसे में इस दिन गंगा स्नान और दान करने से देवगण प्रसन्न होते है। आइए जानते हैं इस साल माघ मास की पूर्णिमा कब है और इस दिन का महत्व क्या है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 10:36 IST
Magh Purnima 2023: कब है माघ पूर्णिमा? जानें तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व #Religion #National #MaghPurnima #MaghPurnima2023 #SubahSamachar