Magh Purnima Upay: आज माघ पूर्णिमा पर ज़रूर करें ये उपाय, पैसों की परेशानी होगी दूर
Magh Purnima Par Karein Ye Upay: आज माघ माह का अंतिम दिन है। माघ का महीना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी महीने में महाकुंभ का आयोजन हुआ । इस समय पवित्र नदियों में स्नान और दान का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ महीने में गंगा स्तोत्र का जाप और गंगा की स्तुति करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन की कमी नहीं होती और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी को शाम 6:55 बजे से शुरू हुई और इसका समापन आज 12 फरवरी को शाम 7:22 बजे होगा। इसलिए, उदया तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा का पर्व 12 फरवरी, यानी आज मनाया जाएगा। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है। Magh Purnima 2025: पितरों को प्रसन्न करने के लिए माघ पूर्णिमा पर करें ये काम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 12, 2025, 05:50 IST
Magh Purnima Upay: आज माघ पूर्णिमा पर ज़रूर करें ये उपाय, पैसों की परेशानी होगी दूर #Predictions #National #MaghPurnima-2025 #WhenIsMaghPurnima #RemediesForMaghPurnima #WorshipMethodOfMaghPurnima #SubahSamachar