Magh Purnima 2025: पितरों को प्रसन्न करने के लिए माघ पूर्णिमा पर करें ये काम
Magh Purnima 2025: हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन स्नान-दान व पूजा-पाठ करने से साधक के दुखों का अंत होता है। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा की शुभ तिथि पर सृष्टि से संचालक भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना करने से साधक के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। इस दौरान भगवान भोलेनाथ की पूजा करना और भी कल्याणकारी होता है। कहते हैं कि यदि माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और भगवान शिव की पूजा की जाए, तो परिवर से सभी ग्रह दोष समाप्त होते हैं। वहीं इस बार 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है। परंतु इस बार महाकुंभ होने के कारण माघी पूर्णिमा का महत्व कई गुना बढ गया है। बता दें, माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महाकुंभ में पवित्र स्नान का आयोजन किया गया है। ज्योतिषियों की मानें तो माघ पूर्णिमा की तिथि पर आश्लेषा नक्षत्र भी बन रहा है, जो शाम 7 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इस दौरान सौभाग्य योग का भी संयोग है, जो रात 8:06 मिनट तक रहेगा। इस योग में 'पितृ सूक्तम्' का पाठ करने से पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। ऐसे में आइए इस पाठ के बारे में जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 15:36 IST
Magh Purnima 2025: पितरों को प्रसन्न करने के लिए माघ पूर्णिमा पर करें ये काम #Festivals #National #MaghiPurnima2025 #MahaKumbh2025 #PitruSuktamPath #SubahSamachar