Kullu News: शियाह क्षेत्र में पटवारी के भड़कने के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

कुल्लू। गड़सा घाटी के शियाह क्षेत्र में राजस्व विभाग के एक पटवारी के स्थानीय लोगों पर भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मजिस्ट्रेट जांच का जिम्मा एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को सौंपा है।जानकारी के अनुसार गड़सा घाटी के पटवार वृत रोट-2 के शियाह क्षेत्र में पटवारी एक निशानदेही के लिए मौके पर पहुंचे थे। यहां जमीन विवाद के दोनों पक्ष के लोग भी मौजूद थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने कुछ सवाल किए तो पटवारी भड़क उठा। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसमें पटवारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया था। ऐसे में उपायुक्त कुल्लू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इसकी तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने पटवारी के अभद्र व्यवहार की शिकायत कर मामला उपायुक्त कुल्लू के ध्यान में लाया है। फाइल और जरीब फैंकी, धमकी दीवायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पटवारी व्यक्ति पर भड़क उठा। इस दौरान निशानदेही के लिए अपने साथ लाई जरीब और दस्तावेज की फाइल को जमीन पर फेंक दिया। पटवारी इस दौरान उक्त व्यक्ति को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करने की भी धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ में पटवार खाना में आकर देख लेने की भी धमकी दे रहा है। हालांकि इस वीडियो को बनाने से पहले क्या घटित हुआ यह पहलु सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया में वायरल हुए पटवारी के वीडियो मामले में एसडीएम कुल्लू को जांच के आदेश दिए हैं। तीन दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट तैयार कर सौंपने को कहा है।-तोरूल एस रवीश, उपायुक्त, कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: शियाह क्षेत्र में पटवारी के भड़कने के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar