Chess: ग्रैंड चेस टूर में कार्लसन की खास उपलब्धि, एक दौर रहते सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीता

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने एक दौर शेष रहते सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं जबकि मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश तीसरे स्थान पर रहे। नौ दौर के रैपिड टूर्नामेंट में गुकेश से चार अंक पीछे रहने के बाद कार्लसन ने ब्लिट्ज वर्ग में इसका पूरा फायदा उठाया और पहले चरण में नौ में से 7.5 अंक हासिल किए। दूसरे चरण में पहले आठ बाजियों में से चार अंक हासिल करना ही उन्हें टूर्नामेंट में एक और जीत दिलाने के लिए पर्याप्त था। गुकेश ने रैपिड वर्ग में शानदार शुरुआत करते हुए 14 अंक हासिल किए थे लेकिन ब्लिट्ज वर्ग में अपने पहले नौ गेम में से केवल 1.5 अंक हासिल करके लय खो बैठे। कार्लसन ने 22.5 अंकों के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया और वह अमेरिका के वेस्ली सो से 2.5 अंक आगे थे जो दूसरे स्थान पर रहे। गुकेश अंततः 19.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कार्लसन ने 17,5000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार पूल में से 40,000, वेस्ली ने 30,000 और गुकेश ने 25,000 हासिल किए। भारत के आर प्रज्ञानानंदा 15 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chess: ग्रैंड चेस टूर में कार्लसन की खास उपलब्धि, एक दौर रहते सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीता #OtherSports #International #Chess #MagnusCarlsen #SpecialAchievement #GrandChessTour #SuperUnitedRapidTournament #SuperBlitzTournament #WithOneRoundRemaining #SubahSamachar