Magh Purnima Snan: आज माघी पूर्णिमा पर स्नान के बाद जरूर करें ये काम, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
Auspicious Time Of Maghi Purnima Snan: हिंदू धर्म में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे माघी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन गंगा स्नान, विशेषकर तीर्थराज प्रयाग के संगम में करना शुभ माना जाता है। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है। इस तिथि पर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने से जीवन में समृद्धि, सुख, और शांति की प्राप्ति होती है। इस वर्ष प्रयागराज में 144 वर्षों बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिससे माघी पूर्णिमा का महत्व और भी बढ़ गया है। महाकुंभ 2025 में पहली बार यह देखा जा रहा है कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख स्नान के बाद भी माघी पूर्णिमा पर करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज संगम पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा स्नान का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दौरान कौन सा कार्य करना अनिवार्य है। Mahakumbh 2025:क्या महाकुंभ में स्त्रियों के स्नान के लिए है कोई विशेष नियम जानें क्या करें क्या नहीं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 15:53 IST
Magh Purnima Snan: आज माघी पूर्णिमा पर स्नान के बाद जरूर करें ये काम, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति #Religion #National #Mahakumbh2025 #MaghiPurnimaBath #AuspiciousTimeOfMaghiPurnimaSnan #WhenToDoMaghiPurnimaSnan #DoDonateAfterBathing #SubahSamachar