UP: महाकुंभ ने रील लाइफ में जी रहे युवाओं को सनातन से जोड़ा, सोशल मीडिया पर 300 गुना बढ़ी वेद-पुराण की खोज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनतक चले महाकुंभ में युवाओं की रिकॉर्ड भागीदारी रही। महाकुंभ ने रील लाइफ में जी रहे युवाओं को सनातन परंपरा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। महाकुंभ के 45 दिनों में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं में करीब आधे 25 वर्ष या इससे कम उम्र के थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सनातन धर्म, वेद-पुराण और गीता से जुड़े विषयों की खोज 300 गुना तक बढ़ गई। साफ है कि नई पीढ़ी सनातन संस्कृति और अध्यात्म की ओर आकर्षित हुई है। महाकुंभ के विराट आयोजन का असर बहुत गहराई तक पड़ा है। देश की स्वतंत्रता के बाद से हुए सभी कुंभ धर्मपरायण अधेड़ और वृद्ध श्रद्धालुओं के समागम का केंद्र रहे हैं। कुंभ नहा लिए कहावत का मतलब ही था कि अपनी जिम्मेदारियों को निभा चुके लोग ही कुंभ स्नान को जाते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 08:13 IST
UP: महाकुंभ ने रील लाइफ में जी रहे युवाओं को सनातन से जोड़ा, सोशल मीडिया पर 300 गुना बढ़ी वेद-पुराण की खोज #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh2025InUp #Mahakumbh2025News #SubahSamachar