Bareilly News: पारे के उतार-चढ़ाव से बिगड़ रही सेहत, अस्पतालों में बढ़े मरीज
बरेली। मौसम में बदलाव से अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। धूप निकलने से लोगों की सेहत के प्रति बेपरवाही भारी पड़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 21 सौ मरीज पहुंचे। पैथोलॉजी में चार सौ मरीजों के रक्त आदि की जांच हुई।सोमवार को जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर 12 सौ नए पर्चे बने। तीन सौ मरीज पुराना पर्चा लेकर इलाज के लिए पहुंचे थे। वहीं, तीन सौ बेड अस्पताल में छह सौ मरीजों का इलाज हुआ।ज्यादातर वायरल बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित रहे। बच्चों और बुजुर्गों के सीने में जकड़न, ब्राेंकाइटिस और सांस के फूलने की शिकायत को चिकित्सकों ने निमोनिया के लक्षण बताकर जरूरी दवाएं दीं। फिजिशियन डॉ. सतीश चंद्रा के मुताबिक दिन में धूप निकलने से लोग बीमारी से बचाव के प्रति बेपरवाह हो रहे हैं। जबकि, हवा में नमी का स्तर 70 फीसदी से ज्यादा है। शाम चार बजे के बाद हवा में ठंड का अहसास हो रहा है। कम कपड़े होने से नमी युक्त हवा गले और छाती पर असर कर रही है। मरीजों को पैरासिटामाॅल के साथ एंटीबॉयोटिक, एंटी एलर्जिक समेत बलगम पतला करने की दवा दे रहे हैं। उन्हें जरूरी एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:39 IST
Bareilly News: पारे के उतार-चढ़ाव से बिगड़ रही सेहत, अस्पतालों में बढ़े मरीज #MahaKumbhSpecialArrivedLateBy11Hours #Bareilly-PrayagrajExpressLeftTwoHoursLate #SubahSamachar