महाकुंभ विशेष ट्रेन: बरेली-पीलीभीत समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

रेलवे ने बरेली होते हुए एक और महाकुंभ विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी की है। इस ट्रेन का लाभ कासगंज, बदायूं, बरेली के अलावापीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी के लोगों को भी होगा। इस ट्रेन का संचालन अप-डाउन पांच-पांच फेरों के लिए प्रमुख स्नान पर्वों पर कियाजाएगा। 05314 कासगंज-झूंसी महाकुंभ विशेष ट्रेन 12, 27 जनवरी, एक, 10 और 24 फरवरी को कासगंज से शाम 7:50 बजे चलेगी। रात नौबजे बदायूं, 9:55 पर बरेली जंक्शन, 10:15 पर बरेली सिटी, 10:33 पर इज्जतनगर, 10:53 पर भोजीपुरा, 11:30 बजे पीलीभीत,12:40 बजे पूरनपुर पहुंचेगी। यहां से मैलानी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देबरिया, भटनी, वाराणसी होते हुए अगले दिन शाम 5:45बजे झूंसी पहुंचेगी। वापसी में 05313 झूंसी-कासगंज महाकुंभ विशेष ट्रेन 13, 28 जनवरी, दो, 11 और 25 फरवरी को झूंसी से शाम 7:45 बजे चलने केबाद अगले दिन दोपहर 12:45 बजे पीलीभीत, 1:40 बजे भोजीपुरा, 2:38 बजे इज्जतनगर, 2:55 बजे बरेली सिटी, 3:10 बजे बरेलीजंक्शन आने के बाद शाम चार बजे बदायूं और शाम छह बजे कासगंज पहुंचेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाकुंभ विशेष ट्रेन: बरेली-पीलीभीत समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, रेलवे ने जारी की समय सारिणी #CityStates #Bareilly #Pilibhit #Budaun #UttarPradesh #MahaKumbh2025 #SpecialTrain #Railway #SubahSamachar