महाकुंभ : हफ्ते भर से चल रहीं 22-25 स्पेशल ट्रेनें 12 से 15 हो गईं, कम हुए रोडवेज बसों के फेरे; विमान स्थिर

महाकुंभ पलट प्रवाह के बीच अब धीरे-धीरे भीड़ सामान्य हो रही है। प्रयागराज रूट की नियमित और स्पेशल ट्रेनों में भीड़ कम देखने को मिल रही है। कैंट स्टेशन स्थित दोनों होल्डिंग एरिया में भी भीड़ कम हो गई है। रोडवेज बसों का फेरा भी कम हो गया है। वहीं, एयरपोर्ट पर भी उड़ानों और यात्रियों की संख्या स्थिर है। प्रयागराज रूट के हाइवे पर भले ही जाम की स्थिति है लेकिन ट्रेनों में अब सीट के लिए मारामारी की स्थिति कम हो गई है। स्पेशल ट्रेनें तो पूरी भर भी नहीं पा रही हैं। पहले कैंट स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनें संचालित होती थीं लेकिन अब दो दिन से उसकी नौबत नहीं पड़ रही है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार से प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनों में भीड़ जरूर है लेकिन सिटी, कैंट और बनारस स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में सीट अधिकतर खाली हैं। यही हाल प्रयागराज से बनारस लौटने वाली ट्रेनों का है। पूर्वोत्तर रेलवे से पहले औसतन 22 से 25 स्पेशल ट्रेनें रोजाना चल रही थीं, जो अब 12 से 15 पर ही सिमट गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 13:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाकुंभ : हफ्ते भर से चल रहीं 22-25 स्पेशल ट्रेनें 12 से 15 हो गईं, कम हुए रोडवेज बसों के फेरे; विमान स्थिर #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #SpecialTrainForPrayagraj #VaranasiNews #SubahSamachar