Khandwa: ओम्कारेश्वर में विश्व शांति के लिए हुए महामृत्युंजय जप अनुष्ठान, पूर्णाहुति देने पहुंचे विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में महामृत्युंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ चल रहा था, जिसमें शामिल होने प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी गुरुवार को ओंकारेश्वर पहुंचे। इस दौरान वे 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 52 लाख महा मृत्युंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल हुए और अपने हाथों से यज्ञ वेदी में घी की आहुतियां दीं। खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में महा मृत्युंजय जप अनुष्ठान किया जा रहा है। बीते 20 दिनों से चल रहे इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी भाग लिया। बता दें कि, गुरुवार को निरंजनी अखाड़े में श्रीश्री 1008 उत्तम स्वामीजी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 52 लाख महामृतंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई, जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी घी की आहुतियां दीं। इस अवसर पर परम पूज्य 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में विद्वान पंडितो ने श्री महामृत्युजय मन्त्र से आहुतियां दिलवाईं। इधर इस अवसर पर बड़वाह विधायक सचिन बिरला, मान्धाता विधायक प्रतिनिधि दीपक पटेल भी मौजूद रहे। वहीं क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल का इस समय घुटनों का ऑपरेशन होने के चलते वे इस आयोजन में उपस्थित नहीं हो सके। साथ ही खंडवा जिला भाजपा अध्यक्ष सेवादास पटेल एवं इंदौर, खंडवा और खरगोन जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में भक्त भी उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि यह महामृत्युंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ विश्व शांति के लिए ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामय की भावना को लेकर किया जा रहा है। जो कि पवित्र नर्मदाजी के पावन तट पर प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी की नगरी में पिछले 20 दिनों से लगातार किया जा रहा था। ओंकारेश्वर में हुआ महामृत्युंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ- फोटो : credit ओंकारेश्वर में हुआ महामृत्युंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ- फोटो : credit ओंकारेश्वर में हुआ महामृत्युंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ- फोटो : credit
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:08 IST
Khandwa: ओम्कारेश्वर में विश्व शांति के लिए हुए महामृत्युंजय जप अनुष्ठान, पूर्णाहुति देने पहुंचे विजयवर्गीय #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar