Mahashivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि के दिन करें ये 5 उपाय, शीघ्र विवाह के बनेंगे योग
Mahashivratri 2025 Upay: पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की उपासना का विधान है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इसे शिव-पार्वती मिलन का दिन कहा जाता है। कहते हैं कि यदि महाशिवरात्रि पर सच्चे भाव से शिव परिवार की उपासना की जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है, साथ ही वैवाहिक जीवन की समस्याएं भी समाप्त होती हैं। वहीं इस साल 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस वर्ष महाशिवरात्रि पर श्रवण नक्षत्र का निर्माण हो रहा है, जो शाम 5:08 मिनट तक रहेगा। इसपर परिध योग का संयोग भी बन रहा है। ऐसे में कुछ खास उपाय करने से हर मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 12:45 IST
Mahashivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि के दिन करें ये 5 उपाय, शीघ्र विवाह के बनेंगे योग #Festivals #National #MahashivratriKeUpay #Mahashivratri2025Upay #AstrologicalRemediesOnMahashivratri #MahaShivratri2025Date #MahaShivratri2025Time #AstroRemediesOnShivratri #DhanPraptiKeUpay #SubahSamachar