Kangra News: धर्मशाला में चिट्टे के खिलाफ एक दिसंबर को महा वॉकथॉन

धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला में एक दिसंबर को चिट्टे के खिलाफ महा वॉकथॉन होगा। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्यतिथि होंगे। सोमवार को तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यह आयोजन राज्य सरकार की उस मुहिम का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और समाज को नशामुक्त बनाना है।उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा जिले में पंचायत स्तर पर एंटी चिट्टा और नशा निवारण समितियां गठित की जा रही हैं। ये समितियां स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में वॉकथॉन के साथ ही जिले में चिट्टे के खिलाफ अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद उपमंडल और अन्य क्षेत्रों में भी एंटी चिट्टा रैलियां आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग जिले की सबसे अधिक प्रभावित पंचायतों की पहचान कर रहा है, जहां विशेष फोकस के साथ कार्रवाई और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। महाविद्यालयों में एंटी चिट्टा वालंटियर भी तैयार किए जाएंगे। पुलिस विभाग इस अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रहा है।उपायुक्त ने कहा कि वॉकथॉन में स्कूली छात्रों, कॉलेज विद्यार्थियों, महिला मंडलों, युवा क्लबों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैठक में एसपी अशोक रत्न, एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: धर्मशाला में चिट्टे के खिलाफ एक दिसंबर को महा वॉकथॉन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar