महादेवी वर्मा की कविता- दीप मेरे जल अकम्पित, घुल अचंचल!
दीप मेरे जल अकम्पित, घुल अचंचल! सिन्धु का उच्छवास घन है, तड़ित, तम का विकल मन है, भीति क्या नभ है व्यथा का आँसुओं से सिक्त अंचल! स्वर-प्रकम्पित कर दिशायें, मीड़, सब भू की शिरायें, गा रहे आंधी-प्रलय तेरे लिये ही आज मंगल मोह क्या निशि के वरों का, शलभ के झुलसे परों का साथ अक्षय ज्वाल का तू ले चला अनमोल सम्बल!
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:14 IST
महादेवी वर्मा की कविता- दीप मेरे जल अकम्पित, घुल अचंचल! #Kavya #Kavita #MahadeviVerma #HindiPoems #SubahSamachar