MahaKumbh: शहर के बॉर्डर पर फंसा माल, खाद्य पदार्थों की बढ़ी किल्लत; आवश्यक सामान लदे वाहनों को मिलेगी एंट्री
महाकुंभ में आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज आने वाले तमाम मालवाहक वाहन बीते कई दिनों से शहर के बाहर ही खड़े हैं। इस वजह से शहर में आवश्यक वस्तुओं की कमी दिखने लगी है। खाद्यान्न, पशुओं के चारे आदि की गाड़ी न आ पाने से व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि अब जब माघी पूर्णिमा का भी स्नान पर्व बीत गया है तब भी जिला प्रशासन मालवाहक वाहनों को शहर में इंट्री नहीं दे रहा है। व्यापारियों का कहना है कि 25 जनवरी के बाद से उनके वाहन शहर के बाहर खड़े हैं। बीच में एक दो दिन के लिए कुछ वाहनों की शहर में इंट्री तो हुई लेकिन जाम के कारण अब भी काफी संख्या में मालवाहक वाहन शहर के चारों तरफ फंसे हैं। ट्रांसपोर्टर भी लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उनके वाहन छोड़े जाएं। व्यापारियों की इसी तरह की समस्याओं को लेकर व्यापारी एकता समिति के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:23 IST
MahaKumbh: शहर के बॉर्डर पर फंसा माल, खाद्य पदार्थों की बढ़ी किल्लत; आवश्यक सामान लदे वाहनों को मिलेगी एंट्री #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #SubahSamachar