Mahakumbh 2025: मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रहेगी रोक, मौनी अमावस्या पर जुटेंगे 5 लाख श्रद्धालु
महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को पड़ रहे विशेष स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर विंध्य धाम में पांच लाख ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। विंध्यधाम में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, माता विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रोक रहेगी। बृहस्पतिवार को एसबीआई चौराहे पर स्थित प्रशासनिक भवन में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा मौनी अमावस्या पर भीड़ उमड़ सकती है। भीड़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था करें और चौकसी बरतें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि पुरानी वीआईपी मार्ग के मुख्य गेट से लेकर मंदिर तक किसी प्रकार से कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:35 IST
Mahakumbh 2025: मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रहेगी रोक, मौनी अमावस्या पर जुटेंगे 5 लाख श्रद्धालु #CityStates #Mirzapur #Varanasi #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #MaaVindhyavasini #TouchDarshan #SubahSamachar