Varanasi News: यात्रियों को रेलवे ने दी छह स्पेशल ट्रेनों की सौगात, महाकुंभ की भीड़ के चलते लिया गया निर्णय
कैंट रेलवे स्टेशन पर माघी पूर्णिमा का स्नान खत्म होने के बाद पलट प्रवाह की वजह से यात्रियों की भीड़ काशी में उमड़ पड़ी है। बनारस, वाराणसी सिटी, शिवपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में अधिक दिखी। रेल प्रशासन की ओर से 14 फरवरी यानी आज भी बनारस रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से सुबह 8 बजे, 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी दोपहर 12.30 बजे चलाई गई। इन ट्रेनों में भारी संख्या में श्रद्धालु सवार होकर रवाना हुए। 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी रात 8.30 बजे से चलाई जाएगी। 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी झूसी से 12.45 बजे और 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से सुबह 7 बजे और 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से शाम 4.30 बजे से चलाने का निर्णय लिया गया। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 09453/09454 साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचालन 22 फरवरी को साबरमती और 23 फरवरी को बनारस से 1 फेरे के लिये किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 13:01 IST
Varanasi News: यात्रियों को रेलवे ने दी छह स्पेशल ट्रेनों की सौगात, महाकुंभ की भीड़ के चलते लिया गया निर्णय #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #VaranasiNews #RailwayNews #SubahSamachar