Mahakumbh 2025: स्वामी अवधेशानंद गिरि काशी में करेंगे महाकुंभ की पूर्णाहुति, 28 फरवरी को देंगे प्रवचन

जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज काशी में महाकुंभ की पूर्णाहुति करेंगे। महाशिवरात्रि पर स्नान कर बाबा विश्वनाथ का अभिषेक और दर्शन करेंगे। साथ ही 28 फरवरी को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रवचन भी देंगे। धर्म, अध्यात्म और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सनातन धर्म में समाहित है समष्टि कल्याण के सूत्र विषयक कथा में साधु, संत व अनुयायियों सहित 1500 लोग पहुंचेंगे। इसी सिलसिले में प्रभु प्रेमी संघ काशी के संयोजक अजीत जैन और दीपक माहेश्वरी ने भेलूपुर के एक होटल में पत्रकारों से बात भी की। उन्होंने बताया कि प्रवचन दोपहर दो से शाम छह बजे तक चलेगा। वह सनातन धर्म के गूढ़ तत्वों, संस्कृति और मूल्यों से कथाप्रेमियों को बोध कराएंगे। समाज में धर्म, शांति और सद्भावना का संदेश देंगे। संस्था के अनमोल जैन ने काशीवासियों से कथा का श्रवण करने का आह्वान किया। इस मौके पर गौरव राठी, सुनीता जैन, अन्नी जैन, नीरज अग्रवाल, दीपक दुजारी, प्रफुल्ल सोमानी रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakumbh 2025: स्वामी अवधेशानंद गिरि काशी में करेंगे महाकुंभ की पूर्णाहुति, 28 फरवरी को देंगे प्रवचन #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #Mahashivratri2025 #VaranasiNews #SubahSamachar